1. The government appointed three non-official directors - Ashok Gulati, Manish Sabharwal and Rajiv Kumar on the all-powerful central board of Reserve Bank of India. These Directors have been appointed for four years. सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकार संपन्न केन्द्रीय निदेशक मंडल में तीन गैर-सरकारी निदेशकों - अशोक गुलाटी, मनीष सभरवाल और राजीव कुमार - की नियुक्ति की। इन निदेशकों की नियुक्ति चार वर्ष के लिये की गई है। 2. Hemant Bhargava has been appointed as the Managing Director of Insurance Company Life Insurance Corporation (LIC) of India. हेमंत भार्गव को बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। 3. Technology major Google will set up the world's Google Station in Pune. Google has bagged the ₹150 crore contract in collaboration with IBM, Larsen & Toubro and RailTel from the Pune Smart City Development Corporation. प्रौद्योगिकी प्रमुख गूगल पुणे में दुनिया का पहला गूगल स्टेशन स्थापित करेगा। गूगल ने आईबीएम, लार्सन ऐंड टुब्रो और रेलटेल के साथ पुणे स्मार्ट सिटी विकास निगम से ₹ 150 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त किया है। 4. Physicist Peter Mansfield died. He was 83. Mansfield was awarded with the Nobel Prize for helping to invent MRI scanners. भौतिक विज्ञानी पीटर मैन्सफील्ड का निधन हो गया है। वह 83 वर्ष के थे। मैन्सफील्ड को एमआरआई स्कैनर के आविष्कार में मदद के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 5. Travelport, a leading Travel Commerce Platform providing distribution, technology, payment and other solutions for the global travel industry, has been named Tata Consultancy Services (TCS) as its 'primary technology partner'. दुनियाभर में देशाटन उद्योग को प्रौद्योगिकी, भुगतान और अन्य प्रकार के समाधान उपलब्ध कराने वाली अमेरिकी कंपनी ट्रैवलपोर्ट ने भारत के टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (टीसीएस) को अपना 'प्राथमिक प्रौद्योगिकी भागीदार' बनाया। 6. Additional Chief Conservator of Forests in Himachal Pradesh N. Nanda has been appointed as expert member of the National Green Tribunal. हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक एन. नन्दा को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के विशेषज्ञ सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है। 7. A book ‘Pakistan – Courting the Abyss’ by Security expert, Tilak Devashar was released in Jaipur. सुरक्षा मामलों के जानकार तिलक देवेशर की पुस्तक 'पाकिस्तान: कोटिंग द अबिस' का जयपुर में विमोचन हुआ। 8. For the first time, two Indian players, Akshay Verma and Priyanka Prabhakara, have been selected in a 67-strong international group of boys and girls for the NBA and FIBA's third annual 'Basketball without Borders' Global Camp in New Orleans, USA. पहली बार भारत के दो बास्केटबाल खिलाड़ियों अक्षय वर्मा और प्रियंका प्रभाकर को एनबीए और फिबा के अमेरिका के न्यू ओरलियांस में होने वाले तीसरे वाषिर्क 'बास्केटबाल विदआउट बोर्डर्स' वैश्विक शिविर के लिए 67 लड़के और लड़कियों के अंतर्राष्ट्रीय समूह में चुना गया है। 9. Indian football team lost a place in the latest FIFA World Rankings to reach 130th position. भारतीय फुटबाल टीम ताजा विश्व फीफा रैंकिंग में एक पायदान खिसक कर 130वें स्थान पर पहुँच गयी है। 10. Indian captain Virat Kohli surpassed the legendary Sir Donald Bradman and Rahul Dravid by becoming the first batsman to score double hundreds in four successive Test series. भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बनकर महान सर डोनल्ड ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया।
Read more at: http://www.mahendraguru.com/2017/02/top-headlines-11022017.html
Copyright © Mahendras
Read more at: http://www.mahendraguru.com/2017/02/top-headlines-11022017.html
Copyright © Mahendras