top headlines 9-2-2017

1. Reserve Bank of India has kept repo rate unchanged at 6.25 per cent in its sixth bi-monthly monetary policy review. With this all the major policy rates are unchanged. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो दर 6.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखी। इसके साथ सभी प्रमुख नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 2. N Chandrasekaran, chairman designate of Tata Sons has been elected as Chairman of Tata Steel Board. He is currently the CEO and Managing Director of Tata Consultancy Services.  टाटा संस के मनोनीत चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को टाटा स्टील के निदेशक मंडल का चेयरमैन चुना गया। वह वर्तमान में वह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक भी हैं। 3. Surakhpur village in south-west Delhi became the first fully digital payment enabled village of the national capital.  दक्षिण पश्चिम दिल्ली का सुरखपुर गांव राष्ट्रीय राजधानी का पहला पूर्ण डिजिटल भुगतान अनुकूल गांव बन गया है। 4. Private sector lenders HDFC Bank and Kotak Mahindra Bank have gone live with the Bharat Bill Payment System (BBPS). The BBPS is a centralised system created by the National Payments Corporation, involving banks and non-banks.  निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक व कोटक महिंद्रा बैंक, भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) से जुड़े। बीबीपीएस नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित एक केंद्रीयकृत प्रणाली है जिसका इस्तेमाल बैंक व गैर बैंकिंग संस्थान कर सकते हैं। 5. Jovenel Moise sworn in as Haiti's President. He will serve a five-year term.  जॉवेनेल मॉइस ने हैती के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। 6. Enforcement Directorate (ED) chief Karnal Singh has been given a fixed tenure of two years.  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) प्रमुख करनाल सिंह को दो साल का तय कार्यकाल दिया गया। 7. India will host the first-ever meeting of national security chiefs of BIMSTEC member countries to discuss action against terrorism, extremism and radicalization.  बिमस्टेक सदस्यों के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुखों की अपनी तरह की पहली बैठक का भारत मेजबानी करेगा। इसमें आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरपंथ के खिलापफ कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी। 8. Ministry of Tourism, NPCC, NBCC and Government of Jammu and Kashmir signed a tripartite Memorandum of Understanding (MoU) for implementation of Tourism projects in Jammu and Kashmir.  जम्‍मू-कश्‍मीर में पर्यटन परियोजनाएं लागू करने के लिए पर्यटन मंत्रालय, एनपीसीसी, एनबीसीसी और जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार ने त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। 9. Sourabh Varma defeated Lakshya Sen to win the men’s singles title at the 81st Senior Badminton National Championship.  सौरभ वर्मा ने लक्ष्य सेन को हराकर 81वीं सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पुरूष एकल का खिताब जीता। 10. The Odisha government accorded in-principle approval to a proposal for hosting the 14th Men's Hockey World Cup-2018 in Bhubaneswar.  ओड़िशा सरकार ने भुवनेश्वर में 14वें पुरूष हाकी विश्व कप 2018 की मेजबानी के प्रस्ताव को सैद्वांतिक तौर पर मंजूरी दी।

Read more at: http://www.mahendraguru.com/2017/02/top-headlines-09022017.html
Copyright © Mahendras

Post a Comment

Previous Post Next Post