top headlines 12-2-2017

1. The government appointed Ajay Tyagi, additional secretary in the finance ministry, as the new chairman of Securities and Exchange Board of India (Sebi). He will take over from U K Sinha on March 1.  सरकार ने वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, अजय त्यागी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। वह 1 मार्च को यू के सिन्हा से पदभार ग्रहण करेंगे। 2. Tata Group Company, Tata Power has appointed Natarajan Chandrasekaran as the Chairman and Additional Director of the company.  टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर ने नटराजन चंद्रशेखरन को अपना चेयरमैन एवं अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया। 3. President Pranab Mukherjee inaugurated the first phase of a solar power project in the President's Estate that would generate 670 kilowatt electricity.  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति संपदा में सौर उर्जा परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ किया। इससे परिसर के लिए 670 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा। 4. The Union Minister for Science & Technology and Earth Sciences, Dr. Harsh Vardhan released the Special Edition of “Atlas for Visually Impaired (India)” in English Braille in New Delhi. This Braille Atlas has been prepared by National Atlas and Thematic Mapping Organisation (NATMO) under Department of Science & Technology.  विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने अंग्रेजी ब्रेल में 'एटलस फॉर विजुअली इम्पेयर्ड (इंडिया)' का विशेष संस्करण जारी किया। इस ब्रेल एटलस को विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग के अधीन राष्ट्रीय एटलस एवं थिमैटिक मानचित्रण संगठन (एनएटीएमओ) ने तैयार किया है। 5. Renowned sand artist Sudarsan Pattnaik has set a Guinness World Record by building the world's tallest sand castle, which stood 48 feet and 8 inches tall.  प्रख्यात रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने विश्व के सबसे ऊँचे रेत के महल का निर्माण करके एक गिनीज विश्व रिकार्ड स्थापित किया। यह महल 48 फीट और 8 इंच लंबा है। 6. Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar laid the foundation stones of 21 government colleges in 13 districts in the state through video conferencing, on the occasion of Guru Ravidas Jayanti.  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरू रविदास जयंती के अवसर पर राज्य के 13 जिलों में 21 सरकारी कॉलेजों की आधारशिला वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रखी। 7. South African batsman Hashim Amla became the world's seventh batsman to complete 50 centuries in the international cricket. Sachin Tendulkar is at the top in the list with 100 centuries.  दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने। इस सूची में भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। 8. South Africa's Quinton de Kock became the fastest wicketkeeper-batsman to complete 3,000 runs in One Day Internationals.  दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि काक, वनडे इंटरनेशनल्स में सबसे तेजी से 3000 रन पुरे करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए है। 9. India’s first National Women’s Parliament began in Amaravati, Andhra Pradesh. The three-day conference, which is the first of its kind, is being organised by the Andhra Pradesh Legislative Assembly.  भारत की पहली राष्ट्रीय महिला संसद, अमरावती, आंध्र प्रदेश में शुरू हुई। अपनी तरह के इस पहले तीन दिवसीय सम्मेलन को आंध्र प्रदेश विधान सभा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 10. India successfully test-fired its interceptor missile off the Odisha coast, achieving a significant milestone in the direction of developing a two-layered Ballistic Missile Defence system.  भारत ने ओडिशा के तट से अपनी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया और इसके साथ ही द्विस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने की दिशा में एक अहम उपलब्धि हासिल की।

Read more at: http://www.mahendraguru.com/2017/02/top-headlines-12022017.html
Copyright © Mahendras

Post a Comment

Previous Post Next Post